बिजयनगर में हुई घटना के विरोध में गुलाबपुरा बंद
प्रतिनिधी :रमेश जैन विजयनगर राजस्थान
गुलाबपुरा भीलवाड़ा आज दिनांक 24.02.2025 को विजयनगर कस्बे मे बहुचर्चित नाबालिग छात्राओ के साथ समुदाय विशेष के युवकों द्वारा किये गये कृत्य, ब्लॅक मेल काण्ड प्रकरण में आज दिवस को गुलाबपुरा बंद पूर्ण रूप से सफल रहा। बंद का आव्हान गुलाबपुरा हिन्दू संगठन सदस्य, जन-प्रतिनिधि, व्यापार संघ, सभी समाज द्वारा किया गया। सम्पूर्ण जन समुदाय हलणा रोड चौराहे पर एकत्रित होकर नारे लगाते हुए अभियुक्तो को फासी दो न्याय की गुहार करते हुए उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा के समझ उपस्थित होकर ज्ञापन दिया तथा सभी मुलजिमों को कड़ी सजा देने की अपील करी सभी जनसमुदाय व जनता में इस भीषण काण्ड के प्रति आक्रोश दिखाई दिया। आज गुलाबपुरा के अतिरिक्त ब्यावर,भिनाय, केकडी, खरखा व देवलिया कला में भी बंद सफल रहा। कल समभवत्या मसूदा कस्बे व बान्दनबाणा कस्बे में बंद का आव्हाना किया जायेगा।
Related News
गरीब कुटुंबातील युवक केतन अनिल हिंगे याचीइंडीयन आर्मी अग्निविर मध्ये निवड
11-Dec-2025 | Sajid Pathan
बल्लारपूर पोलीस स्टेशन ला जिल्ह्यात प्रथम तर विभागात तिसरा पुरस्कार जाहीर
17-May-2025 | Sajid Pathan
'मिशन सिंदूर’च्या यशानंतर भारतीय सैन्याच्या सन्मानार्थ १८ मे रोजी बल्लारपूरात तिरंगा यात्रा
17-May-2025 | Sajid Pathan